35 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने दी सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा
जयपुर , 25 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 (सांख्यिकी विभाग) का सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हुआ। जयपुर शहर के 41 केन्द्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में 35.67 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत एवं किस्मत को आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 11 हजार 602 अभ्यर्थियों में से 4 हजार 139 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 7 हजार 463 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।