उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय बिल्डिंगों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया
जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 78वां स्वतन्त्रता दिवस उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय, जगतपुरा, जयपुर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पष्चिम रेलवे, 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा परेड व सलामी दी जायेगी एवं महाप्रबंधक का रेलकर्मियों के नाम संदेश भी पढा जायेगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय बिल्डिंगों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। रोशनी से जगमगाते रेलवे स्टेशन और रेलवे कार्यालय बिल्डिंग आकर्षण लगने के साथ-साथ देशवासियों, रेलयात्रियों में देशभक्ति का संचार कर रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।