सूरज की तपिश से अंगारे की तरह धधकने लगा प्रदेश

सूरज की तपिश से अंगारे की तरह धधकने लगा प्रदेश
WhatsApp Channel Join Now
सूरज की तपिश से अंगारे की तरह धधकने लगा प्रदेश


जयपुर, 28 मई (हि.स.)। सूरज की तपिश से प्रदेश अब अंगारे की तरह धधकने लगा है। गर्मी ने कई नए रिकॉर्ड बना डाले। प्रदेश के 10 शहरों का दिन का पारा 48 पार पहुंच गया। मंगलवार को 50.5 डिग्री के साथ चूरू का दिन और 35.6 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। पिलानी में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। वहीं चूरू में मई माह का और जयपुर में गर्मी ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंगलवार को पिलानी का तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पूर्व 2 मई 1999 को पिलानी का तापमान 48.6 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके अलावा चूरू में मई 2016 में 50.2 डिग्री दर्ज किया गया था। चूरू में एक जून 2019 में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 50.8 डिग्री दर्ज किया गया है। मंगलवार को जयपुर का दिन इस सीजन का सबसे गर्म रहा। जयपुर में भी गर्मी ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंगलवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 2016 में 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया था। तेज गर्मी से प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई। इसमें जयपुर, चित्तोड़गढ़, उदयपुर और एक अन्य शहर शामिल है। जयपुर में तेज गर्मी से एक छात्र की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के 17 शहरों का पारा 45 पार दर्ज किया गया। वहीं 12 शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। चूरू के अलावा भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, कोटा, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, संगरिया, फतेहपुर और करौली का तापमान 45 पार दर्ज किया गया। वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, जोधपुर और बारां का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।

प्रदेश में करौली, फतेहपुर, संगरिया, धौलपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर, कोटा और पिलानी का तापमान 48 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना व्यक्त की है। इसके बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी। 29 मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं (आंधी) 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटे चलने की संभावना है।

जयपुर का दिन का पारा बढ़ा, रात का गिरा, सात साल का रिकॉर्ड टूटा

जयपुर में गर्मी ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंगलवार को जयपुर के दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 46.6 और न्यूनतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के तापमान में 0.2 डिग्री बढ़ोतरी और रात के 0.3 की गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान

चूरू 50.5

श्रीगंगानगर 49.4

पिलानी 49.0

फलौदी 49.0

करौली 49

संगरिया 48.4

फतेहपुर 48.3

धौलपुर 48.3

बीकानेर 48.3

कोटा 48.2

जैसमलेर 48.0

अलवर 47.4

बारां 46.7

भीलवाड़ा 46.6

जयपुर 46.6

बाड़मेर 46.0

सीकर 45.5

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story