राजस्थान में जोधपुर वाले शेखावत मुख्यमंत्री बनते, लेकिन दिल्ली से आ गई पर्ची : डोटासरा
जोधपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दो-तीन दिनों से भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पर शब्द बाण छोड़ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बनने वाले थे, लेकिन दिल्ली से पर्ची आ गई। एक घंटे पहले जो व्यक्ति भोजन और टेंट की व्यवस्था देख रहा था, उसे सीएम बना दिया गया। दिल्ली से आई पर्ची में भजनलाल शर्मा का नाम निकला। इसके बाद 'पर्ची सरकार' बन गई है।
कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले 25 लोकसभा क्षेत्रों में चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा के तहत रविवार को डोटासरा जोधपुर में थे। उनके साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेता मौजूद थे। जोधपुर के न्यू हाईकोर्ट के पास स्थित एक होटल में बैठक के दौरान डोटासरा ने कहा कि भाजपा सिर्फ धार्मिक उन्माद फैला रही है। उसी से लोगों की भावना के साथ खेल रही है। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में एक भी वोटर ने यह सोचकर वोट नहीं दिया था कि उनके वोट से भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। भजनलाल शर्मा को खुद को भी पता नहीं था कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे। शपथ से पहले वे खुद टेंट और खाने की व्यवस्था देख रहे थे। लाइन में लास्ट में खड़े थे। जोधपुर के गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री बनना था, लेकिन दिल्ली से पर्ची आई और ऐसे सीएम सामने आए जिसका कभी सोचा नहीं था। अभी भी उन्हें किसी फैसले के लिए पर्ची का ही इंतजार करना पड़ता है। दिल्ली से पर्ची आएगी तो अपना फैसला सुनाएंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में पिछले 10 साल से मोदी सरकार है। इस कार्यकाल में उन्होंने जो वादे किए, वह अभी तक पूरे नहीं हुए। युवाओं को रोजगार का मुख्य मुद्दा था। इसे मोदी सरकार भूल ही चुकी है। आज भी लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। डोटासरा ने सरकार की ओर से कम समय के लिए खोले जा रहे तबादलों को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह पहले सेटिंग कर रहे हैं, फिर कम समय के लिए तबादलों को खोलकर जमकर भ्रष्टाचार करेंगे। डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मैं जाऊंगा। इस बार जनता ने लोकसभा चुनाव में 10 से 15 सीटों पर कांग्रेस को जिताने का मन बना रखा है। इसको लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस रखी है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।