रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज
कोटा, 19 सितंबर (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज यहां कोटा के महाराज उम्मेद सिंह स्टेडियम में 68वीं राज्य स्तरीय शतरंज एवं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिताओं का रंगारंग उद्घाटन किया।
शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन की घोषणा करते हुए सतरंगी गुब्बारे आसमान में छोड़े और प्रतिभागी खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली। खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट में बच्चों की कदमताल देखने लायक थी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें नन्ही बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा देते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि जीत हार तो खेल का परिणाम है परंतु जीत हार को लेकर मन मे कटुता ना लाए। खेल को खेल की भावना से ही खेले। खतरो से खेलने वाले खिलाड़ी कहलाते है। मे अपेक्षा करता हू की खेलते खेलते इतनी शक्ति अर्जित करे की जीवन मे आगे आने वाले खतरो को आप आसानी से पार कर ले। खिलाड़ी सामान्य व्यक्ति नहीं होता। उसमे आगे बढ़ने की ललक होती है। वो देश की मिट्टी मे खेलते खेलते सफलता के शिकार को चूमता है। आप भी खेल भावना से खेलते हुए बिना किसी संकुचित भाव के स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेले।
मंत्री दिलावर ने पॉलिथीन और डिस्पोजल आइटम का उपयोग नहीं करने की भी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। प्रतियोगिताएं 19 से 24 सितंबर तक चलेंगी। शतरंज मे 17 वर्ष और 19 वर्ष दो वर्ग मे आयोजित हो रही है। सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता मे 14 वर्ष के छात्र एवं छात्राएं खेलेंगे। दोनो प्रतियोगिता मे प्रदेश के 50 जिलों के 3000 प्रतियोगी भाग ले रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / इंदु
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।