राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जयपुर एवं महिला वर्ग में टोंक रही विजेता
जयपुर, 28 मई (हि.स.)। राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बाड़मेर रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित 8वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला-पुरुष रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे पुरुष वर्ग में जयपुर एवं महिला वर्ग में टोंक विजेता रही।
राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह राजावत ने बताया की बाड़मेर रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला-पुरुष रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से कुल 33 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 14 व पुरुष वर्ग में 19 टीमों ने भाग लिया है ।
राजावत ने बताया की 2 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन स्वरूप सिंह स्टेडियम बालोतरा में किया गया था, जिसमें पुरुष वर्ग में जयपुर विजेता रही और टोंक उपविजेता रही तथा सीकर तृतीय स्थान पर रही। साथ ही महिला वर्ग में टोंक विजेता एवं जयपुर उपविजेता और नागौर तृतीय स्थान पर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।