राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2 नवम्बर से, सैकड़ों बच्चे स्केटिंग पर दिखाएंगे रफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2 नवम्बर से, सैकड़ों बच्चे स्केटिंग पर दिखाएंगे रफ्तार


बीकानेर, 1 नवंबर (हि.स.)। रोलर स्केटिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान स्कैट एसोसिएशन द्वारा 2 नवम्बर से 5 नवम्बर तक राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सचिव योगेन्द्र खत्री ने बताया कि 3 नवंबर सायं 5 बजे घड़सीसर रोड स्थित बसंत कुंज में प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यश्री कुमारी द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में जयपुर स्केट संगठन अध्यक्ष अनिल सिंह का विशिष्ट आतिथ्य रहेगा। रोड रेस स्पर्धाएं जयपुर रोड स्थित वृंदावन एनक्लेव स्थित परिसर में होगी। प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से करीब 500 से अधिक बच्चे भाग लेंगे। सचिव खत्री ने बताया कि राजस्थान के लगभग 30 जिलों की प्रविष्टियां आ चुकी है। प्रतियोगिता दो कैटिगरीज में होगी। क्वार्ट्ज एवं इनलाइन स्केट प्रतियोगिता में 2 नवंबर को जिन जिलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ एवं नए 17 जिले बने हैं उनकी पहले ट्राइल होगी। ट्रायल के पश्चात उन्हें 3 नवंबर को प्रतियोगिता में भाग लेने दिया जाएगा। निर्णायक दल रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आएगा। चैयरमेन डॉ. सोहनसिंह सोढा के सान्निध्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में वर्किंग कमेटी कपिल गहलोत, शुभम पंवार, कपिल पंवार, विकास लखन, रघुराजसिंह आदि तकनीकी आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story