राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम रविवार को जयपुर में

राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम रविवार को जयपुर में
WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम रविवार को जयपुर में


जयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर में रविवार को महर्षि मात्रंग नवल स्वामी के 241 वें जन्मोत्सव पर बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम होने जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक विकास नरवार ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और राष्ट्रीय संत बालयोगी एवं सिद्ध क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मंच का संचालन बॉलीवुड अभिनेता और महाभारत के अर्जुन करेंगे। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने के बाद राजस्थान में उमेश नाथ महाराज का पहली बार आगमन हो रहा है। राजधानी जयपुर में प्रथम बार आगमन पर भव्य अभिनन्दन में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कच्ची घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति होगीं। भारतीय जनता पार्टी ने उमेश नाथ महाराज को मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार भी बनाया है

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story