अलवर लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता एक जुट होकर इतिहास रचने का कार्य करेगा- बेढम
अलवर,15 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का कार्यकर्ता एकजुट होकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने को तत्पर है, चुनाव के बाद आने वाला परिणाम इतिहास रचने का कार्य करेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार अतुलनीय कार्य कर रही है। विगत तीन माह का तुलनात्मक अध्ययन करने पर यह भाजपा और कांन्ग्रेस की नीति और नियत में अंतर स्पष्ट दिखाई देता है। राजस्थान में 25 में से 25 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी को प्रदान कर राजस्थान का मतदाता पुनः स्वर्णिम इतिहास लिखने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक जयराम जाटव, बनवारी लाल सिंघल, रामहेत सिंह यादव, महापौर घनश्याम गुर्जर, इंदर जीत पाटा, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, गोवर्धन सिंह सिसोदिया, पंडित जले सिंह ,हरि शंकर खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।