प्रदेश में कानून की बहाली को लेकर कठोर निर्णय ले राज्य सरकार: विद्यार्थी परिषद

प्रदेश में कानून की बहाली को लेकर कठोर निर्णय ले राज्य सरकार: विद्यार्थी परिषद
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में कानून की बहाली को लेकर कठोर निर्णय ले राज्य सरकार: विद्यार्थी परिषद


जयपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। कोटपूतली जिले के प्रागपुरा में हुई युवती के साथ दर्दनाक घटना ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी । राज्य सरकार को इस विषय में तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेना चाहिए । युवती के साथ दरिंदो द्वारा की गई अमानवीय व्यवहार से राजस्थान की कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हुआ है ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि पीड़िता के साथ जो हुआ है वह निंदनीय है । विद्यार्थी परिषद की संवेदनाएं पीड़िता के साथ है । इस घटना से एक बार फिर दरिंदों का मनोबल बढ़ा है । प्रदेश की कानूनी व्यवस्था भी तार-तार हुई है । विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि महिला सुरक्षा, पेपर लीक और राज्य में कानूनी व्यवस्था जैसे विषय ठीक हो, इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही से विद्यार्थी परिषद समझौता नही करेगी । राज्य में क़ानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। आज प्रदेश में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर सिस्टम लागू करने की आवश्यकता है । विद्यार्थी परिषद पूर्व में भी इन सभी मांगों को लेकर प्रदर्शन व आंदोलन करने से पीछे नहीं हटी है और न हटेगी और सरकार से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि प्रदेश में बहन-बेटियों को न्याय मिल सके ।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story