राज्य सरकार पर्यटन को लेकर योजना भेजे, सकारात्मक विचार होगा: शेखावत

WhatsApp Channel Join Now
राज्य सरकार पर्यटन को लेकर योजना भेजे, सकारात्मक विचार होगा: शेखावत


जोधपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार पर्यटन को लेकर योजना बनाकर भारत सरकार को भेजे। निश्चित रूप से उस पर सकारात्मक रूप से विचार होगा।

शेखावत शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया के एकल खिडक़ी व्यवस्था न होने के चलते जोधपुर में पर्यटकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि एकल खिडक़ी और परमिशन इसका एकमात्र कारण नहीं है। ये विभिन्न कारणों में से एक हो सकता है, लेकिन किस तरह से राजस्थान में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ें। घरेलू और विदेशी, दोनों पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो। एक्सपीरियंशियल टूरिज्म की संभावना बढ़ें। पर्यटन की संभावनाओं में हम किस तरह से बढ़ोतरी कर सकते हैं। राजस्थान सरकार के साथ बातचीत कर उसे अब आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारे संविधान में राज्य का विषय है। राज्य सरकार को इस पर योजना बनाकर प्राथमिक रूप से भारत सरकार को भेजना होगा। निश्चित रूप से हम उस पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story