राज्य सरकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री

राज्य सरकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
राज्य सरकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री


जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। सूचना- प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे।

इससे पहले विधायक इन्द्रा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री ने अवगत कराया कि प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चिरंजीवी परिवारों की लगभग 24 लाख 56 हजार महिलाओं को स्मार्टफोन मय इन्टरनेट डाटा वितरित किए गए एवं इस पर कुल 1670.08 करोड़ रूपए की राशि व्यय की गई। उन्होंने बताया कि विगत सरकार द्वारा बजट घोषणा 2022-23 में लगभग एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया था। बाद में इसे संशोधित कर बजट 2023-24 में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की थी। इस बजट घोषणा की पालना में स्मार्टफोन वितरण कार्य को विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता लागू होने के कारण बंद किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत महिलाओं को हुए लाभ एवं इसमें निहित जनहित का परीक्षण करवाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story