राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने की केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से भेंट
जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बुधवार को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट कर सरिस्का में नाहर सती माता सिलीबेरी से पांडुपोल हनुमान मंदिर तक रोपवे अथवा रास्ता बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके अतिरिक्त शर्मा ने राजस्थान के मुकुंदरा और शाहगढ़ जैसलमेर में चीता लाने के साथ ही सरिस्का में बनने वाले एलिवेटेड रोड का काम शीघ्र शुरू कराने के लिए आग्रह किया।
नई दिल्ली के पर्यावरण भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि सरिस्का में नाहर सती माता सिलीबेरो से पांडुपोल हनुमान मंदिर तक रोपवे बनने अथवा दीवारों के साथ 9 किलोमीटर तक का रास्ता बनने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही उनका आवागमन सुगम हो जाएगा।
मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शर्मा के आग्रह पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के निदेशक, वन विभाग के महानिदेशक और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के प्रमुख एस.पी.यादव से वार्ता कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।