ऊंचा नगला चौकी पर एसएसटी ने लोडिंग वाहन से जब्त किए 2.84 लाख

ऊंचा नगला चौकी पर एसएसटी ने लोडिंग वाहन से जब्त किए 2.84 लाख
WhatsApp Channel Join Now
ऊंचा नगला चौकी पर एसएसटी ने लोडिंग वाहन से जब्त किए 2.84 लाख


भरतपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को चिकसाना थाना इलाके के ऊंचा नगला चौकी पर एक लोडिंग गाड़ी में बैठे व्यक्ति से दो लाख 84 हजार रुपये जब्त किए गए। रुपयों के बारे में पूछने पर व्यक्ति कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया।

एसएसटी प्रभारी प्रोफेसर मदन प्रसाद ने बताया कि आज ऊंचा नगला चौकी के आगरा बॉर्डर पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान आगरा की तरफ से आने वाली एक लोडिंग गाड़ी से दो लाख 84 हजार रुपये जब्त किए गए। रुपयों से संबंधित कोई कागज व्यक्ति के पास नहीं था। अगर व्यक्ति पैसों के बारे में स्पष्ट जवाब दे देता है तो, वह सात दिन के अंदर पैसे ले जा सकता है। रुपयों को जब्त कर एफएसटी टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story