गोविंद देवजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कर्णप्रिय भजनों की स्वर लहरियों पर दी हाजिरी

WhatsApp Channel Join Now
गोविंद देवजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कर्णप्रिय भजनों की स्वर लहरियों पर दी हाजिरी


गोविंद देवजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कर्णप्रिय भजनों की स्वर लहरियों पर दी हाजिरी


गोविंद देवजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कर्णप्रिय भजनों की स्वर लहरियों पर दी हाजिरी


जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में मनाए जा रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बुधवार को मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह श्री राधा गोविंद प्रभातफेरी मंडल की ओर से भजन संकीर्तन किया गया। कृष्ण और राधा रानी के स्वरूप सरकारों ने ठाकुर जी के समक्ष नृत्य कर हाजिरी दी। कई बच्चे नटखट कान्हा के वेश में आए। शाम को आलोक भट्ट ने साथी कलाकारों के कृष्ण भजनों की स्वर लहरिया बिखर कर माहौल को कृष्णमय बना दिया। श्री राधा गोविंद प्रभातफेरी मंडल के सदस्यों ने गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी और श्री सरस निकुंज के प्रवीण बड़े भैया का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। गोविंद देवजी मंदिर की ओर से सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

22 अगस्त को श्री निंबार्क परिषद मंडल की ओर से सुबह-भजन संकीर्तन होगा। शाम को अविनाश शर्मा गायन एवं नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे।

दो दर्जन कलाकारों ने ठाकुर जी के दरबार में दी गायन वादन की प्रस्तुतियां

गोविंद देव जी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में सांयकालीन वेला में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बुधवार को पं. आलोक भट्ट के संगीत निर्देशन में कृष्ण भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम हुए। दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने ठाकुर जी के दरबार में गायन और वादन की प्रस्तुति दी। पं. आलोक भट्ट ने मैं तो गिरधर आगे नाचूंगी और जै जै राधारमण हरि बोल के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।. शिवनन्दन सिंह ने सांवरिया थारा घुंघरवाला बाल, गार्गी बनर्जी ने मुरली तेरी रस से भरी , संजय माहेश्वरी ने श्रीचरणों का ध्यान लगाऊँ राधा,. दीपशिखा जैन ने कानूड़ो नी जाणे म्हारी प्रीत अंकित भट्ट ने गिरधर तू नंदलाल कन्हैया, गौरव जैन ने राधा राधा करते कान्हा,.काजल ने कानूड़ा प्यारा कैसे लिखूं शुभ पतरी , कमलकांत कौशिक ने वृन्दावन जाने को जी चाहता है, बृजेश व्यास ने गोविन्द महिमा जग में अपार,रुद्राक्ष अग्रवाल ने कृष्णमय है ये जग सारा,.. भजन सुनाए। इसके बाद समवेत स्वर में बधाई गान हुआ ।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story