श्री गलता पीठ ब्रह्मोत्सव: पांचवे दिन श्रीनिवास भगवान, श्री देवी व भूदेवी का हुआ सहस्त्रार्चन
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक माह में पिछले चार दिनों से चल रहे ब्रह्मोत्सव में गलता जी में पांचवे दिन शनिवार को रघुनाथ जी तिरू मंजन अभिषेक किया गया।
श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेंद्र ने बताया कि श्री गलता जी में विराजमान श्री रघुनाथ जी, जानकी जी एवं लक्ष्मण जी के मूल विग्रह जो कि विशिष्टाद्वैत सिद्धांत निरूपण करते है साथ ही सुदर्शन जी, हनुमान जी, शठकोप स्वामी जी, आलवार, रामानुज स्वामी जी का पंचामृत, सहस्त्रधारा,फल ,मेवे, सर्व औषधि आदि से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात भगवान का आकर्षण श्रृंगार कर आरती की गई।
भगवान श्रीनिवास, श्री देवी व भूदेवी का आकर्षण श्रृंगार कर शेष वाहन को सुसज्जित कर सीताराम जी मंदिर के प्रांगण के मध्य विराजमान किया। जिसके तत्पश्चात उनका सहस्त्रार्चन किया गया। वहीं विराजमान जगमोहन जी के भक्तों ने दर्शन किए।
रविवार को होगा विशाल भंडारा
गलता पीठ में गत सात दिनों से चल रहे ब्रह्मोत्सव में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 20 टन से भी अधिक खाद्य सामग्री उपयोग में लाई जाएगी। जिसमें आटा, बेसन, सूजी, घी, तेल, चीनी, सब्जियां, दूध,मावा आदि शामिल की जाएगी। 65 प्रकार के व्यंजन बनाने वालों के साथ-साथ 300 स्वयंसेवक इस धार्मिक कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराऐंगे।
व्रत करने वालों के लिए सागार की व्यवस्था
गलता पीठ में रविवार को होने वाले विशाल भंडारे में प्रात: 4 बजे से ही चाय व अल्पहार का वितरण किया जाएगा। जिसके पश्चात 11 बजे से भंडारे का प्रारम्भ किया जाएगा। विशाल भंडारे में व्रत करने वालों के लिए साबुदाने की खिचड़ी की भी व्यवस्था की गई है।
बिहारी जी मंदिर के महंत नरेंद्र महाराज एवं सचिन महाराज सहित उनकी समस्त टीम का भंडारे में विशेष सहयोग रहेगा। एवं उनके निर्देशन में ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे की तैयारी रविवार रात से ही शुरू की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।