सांसद रावत को गिरफ्तार बताने वाली फर्जी पोस्ट वायरल करने का आरोपित पाबंद

WhatsApp Channel Join Now


उदयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)।

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत को गिरफ्तार बताए जाने संबंधी फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सांसद डॉ. रावत के खिलाफ बीएपी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही भ्रामक व आपत्तिनजक पोस्ट को लेकर पुलिस सक्रिय है और कई जनों की पोस्ट पर नजर रखी जा रही है। झाड़ोल थाना पुलिस ने यह कार्रवाई बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के बीच हुई कहासुनी के बाद भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में की।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में डूंगरपुर में आयोजित दिशा बैठक के दौरान डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत को धमकी दी और एक विधायक ने बाहर देख लेने जैसे शब्द भी बोले। इस घटना के बाद एक युवक ने सोशल मीडिया पर डॉ. मन्नालाल रावत को गिरफ्तार किए जाने की झूठी सूचना फैलाते हुए एक फोटो वायरल कर दी। इस पोस्ट में उसने सांसद को पुलिसकर्मी के साथ खड़ा दिखाया। फर्जी पोस्ट के वायरल होने पर मामला गंभीर हो गया।

इस संबंध में साइबर सेल के कांस्टेबल रमेश कुमार पुत्र देवाजी ने प्रकरण दर्ज कराया। जांच के बाद पुलिस ने नयारेट गोदाणा, झाड़ोल निवासी करण कटारा पुत्र मोहनलाल कटारा को गिरफ्तार कर पाबंद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story