विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण : नीरजा

WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण : नीरजा


धौलपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 68 वीं जिला स्तरीय छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को महाराजा उदय भान सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्फेंट में हुआ। जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष के तृतीय समूह की प्रतियोगिता में जिले की 62 टीमों के 651 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता नीरजा शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद महत्वपूर्ण हैं। धौलपुर जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभाओं के संवर्धन की आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों को प्रतिभाओं को तलाश कर उनको तराशन में मदद मिलती है। उन्होंने खेलेगा धौलपुर, जीतेगा धौलपुर का नारा भी दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए अनुशासन के साथ खेलते हुए जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करने का आव्हान किया। समारोह में भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह,राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह, धौलपुर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा एवं खेलकूद प्रभारी विजय उदेनिया ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता के संचालन सचिव एवं प्रधानाचार्य राघवेंद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जिले की 62 टीमों के 651खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उप प्रधानाचार्य राजकुमारी गुप्ता एवं शारीरिक शिक्षक भूपेंद्र राना ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। मुख्य निर्णायक संजीव श्रीवास्तव ने खेल कार्यक्रमों की घोषणा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story