छात्र जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी-डा. गर्ग
धौलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। शहीद भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग का शुभारंभ रविवार शाम स्थानीय इंदिरा गांधी खेल मैदान पर हुआ। जिला फुटबाल संघ एवं खालसा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय आयोजन में आठ टीमें भाग ले रहीं हैं।
इस अवसर पर धौलपुर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए प्रत्येक छात्र को किसी न किसी खेल में रुचि रखते हुए पूरे मनोयोग के साथ उसे खेल को खेलना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन तथा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष डा. आरएस गर्ग ने कहा कि इस आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य छुपी हुई प्रतिमाओं के खेल में निखार लाकर उन्हें मौका प्रदान करना है। इसके साथ ही जिले में फुटबॉल के लिए माहौल तथा प्रतिभाओं का संवर्धन करना है। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गजेंद्र सिंह राना ने कहा कि धौलपुर जैसे छोटे शहर में भी इस प्रकार का आयोजन अपने आप में काबिले तारीफ है। और यह न सिर्फ राजस्थान का बल्कि पूरे देश का पहला आयोजन है, जिसमें 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के खिलाड़ियों को बेबी लीग के माध्यम से अवसर प्रदान किया जा रहा है। अंत में फुटबाल संघ के सचिव गुरमीत मान ने आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।