प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के सामने डीप फेक वीडियो और एडिट वीडियो जैसी गंभीर चुनौतियां : डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे

प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के सामने डीप फेक वीडियो और एडिट वीडियो जैसी गंभीर चुनौतियां : डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे
WhatsApp Channel Join Now
प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के सामने डीप फेक वीडियो और एडिट वीडियो जैसी गंभीर चुनौतियां : डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे


जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट से संवाद प्रेषण, वाक अभिव्यक्ति और टीवी चैनल पर डिबेट से संबंधित विषयों के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने बैठक में सभी प्रवक्ताओं को समसामयिक घटनाओं, विषयों की समझ, अध्ययन, प्रतिक्रिया, विषय, संदर्भ एवं अन्य कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। वहीं मीडिया पैनलिस्टों को टीवी डिबेट के दौरान अपनी बात तथ्यों सहित रखने और प्रभावी संवाद के संबंध में भी बताया। सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में प्रवक्ताओं को तार्किकता और तथ्यों का ध्यान रखना चाहिए। आम जनता मीडिया को संचार का एक बेहतर माध्यम मानती है इसलिए मीडिया को न्यायिक, निष्पक्ष और जनहित में सकारात्मक होना चाहिए। मौजूदा समय में प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के सामने डीप फेक वीडियो और एडिट वीडियो जैसी गंभीर चुनौतियां भी हैं। इसलिए प्रवक्ता और पैनलिस्ट को सूझबूझ और तार्किकता से अपनी बात सार्वजनिक मंच पर रखनी चाहिए। इसलिए मीडिया के माध्यम से कही जाने वाली हर बात चाहे वह मौखिक हो या लिखित संवैधानिक रूप से पुष्ट होनी चाहिए।

बैठक में प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ सहित प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story