तेज रफ्तार ट्रोले ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचला
जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रोले ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया। इससे चारो की मौत हो गई। बताया जा है कि हादसे के बाद चालक भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। सभी मृतक मजदूरी करते है और रात को काम करने के बाद वापस घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तीन लोगों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि चौथे के परिजन बुधवार को जयपुर पहुंचेगे। हादसा मुरलीपुरा इलाके में दो सौ फीट बाईपास के नजदीक हुआ है। मामले की जांच पडताल सडक दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है।
दुर्घटना थाना पश्चिम थानाधिकारी जयदेव सिंह ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात को हुआ था। दो सौ फीट बाइपास के नजदीक चौदह नम्बर से पहले एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पर खड़े मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में देव का हरवाड़ा चंदवाजी निवासी लालचंद बुनकर (55), जगदीश प्रसाद गुर्जर (45), शंकर लाल गुर्जर (48) और जीतू (36) निवासी मध्यप्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रोला एक कार कम्पनी का सामान भरकर अजमेर से चंदवाजी की तरफ जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। चालक अजमेर निवासी रामप्रसाद को पकड़कर ट्रोले को जब्त कर लिया गया है।
थानाधिकारी जयदेव सिंह ने बताया कि चारों मुरलीपुरा में ट्रकों में सामान लोडिंग और अनलोडिंग करते थे। सोमवार सुबह ही मुरलीपुरा में आए थे। यहां शाम को कुछ ट्रक और आ गए। इस कारण से उनको समय लग गया। लालचंद, जगदीश और शंकर ने हादसे से पहले घरवालों को फोन कर कहा था घर आने में लेट हो जाएंगे। रात को दौ सौ फीट बाइपास पर घर जाने के लिए खड़े थे। इस दौरान चौथा व्यक्ति भी साथ में खड़ा था। पुलिस ने मृतकों के पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।