पाली-जोधपुर हाईवे पर कार- डम्पर की भिड़ंत में एक की मौत

पाली-जोधपुर हाईवे पर कार- डम्पर की भिड़ंत में एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पाली-जोधपुर हाईवे पर कार- डम्पर की भिड़ंत में एक की मौत


पाली, 25 फ़रवरी (हि.स.)। पाली-जोधपुर राजमार्ग पर दलपतगढ़ के निकट एक कार आगे चल रहे डम्पर में पीछे से टकरा गई। इससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि जोधपुर निवासी दिलीप पुत्र माधूराम मेघवाल, शोभित अरोड़ा एवं शंकर तीनों दोस्त कार में सवार होकर पाली से जोधपुर जा रहे थे। अलसुबह साढ़े तीन बजे दलपतगढ़ के निकट आगे चल रहे डम्पर में कार पीछे से तेज गति से टकरा गई। इससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार अशोक कॉलोनी जोधपुर निवासी दिलीप मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक शोभित अरोड़ा एवं शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। गंभीर घायल दोनों युवकों को पुलिस गाडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रैफर किया गया। इधर, मृतक के शव को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक दिलीप के भाई दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story