रोहिणी भाजीभाकरे राजस्थान में एसआईआर अवलोकन के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक नियुक्त
जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अवलोकन के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि आईएएस रोहिणी भाजीभाकरे राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अवलोकन के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि एसआरओ ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है और फरवरी 2026 में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने तक वे इन राज्यों में सप्ताह में दो दिन उपस्थित रहेंगे।
एसआरओ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सभी राजनीतिक दलों के राज्य और जिला स्तर के नेतृत्व के साथ बैठकें करेंगे। एसआरओ यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ भी भौतिक रूप से अथवा वर्चुअल माध्यम से बैठकें करेंगे कि संपूर्ण प्रक्रिया सुचारु, पारदर्शी और सहभागितापूर्ण ढंग से पूरी हो। एसआरओ एसआईआर की प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए और कोई भी अयोग्य व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

