दिवाली और छठ पूजा पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
दिवाली और छठ पूजा पर चलेगी स्पेशल ट्रेन


जोधपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली और छठ पूजा पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी (चार ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का आठ नवम्बर से संचालन किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04811 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा आठ से 29 नवंबर तक (चार ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार को 16.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा नौ से 30 नवंबर तक (चार ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 23.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, आठ साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित 20 कोच होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story