जोधपुर से मथुरा-अयोध्या व हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर से मथुरा-अयोध्या व हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन


जोधपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। रेलवे जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक (2 जोड़ी) व भगत की कोठी-हरिद्वार-भगत की कोठी ट्रेनों का संचालन करेगा। यह ट्रेन मथुरा व अयोध्या भी रुकेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन 04815 जोधपुर-मऊ वीकली स्पेशल 4 अगस्त से 29 सितंबर तक (9 ट्रिप) करेगी। स्पेशल ट्रेन जोधपुर से रविवार को 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 23.20 बजे मऊ पहुंचेगी। ट्रेन 04816 मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 अगस्त से 1 अक्टूबर तक (9 ट्रिप) करेगी। यह मऊ से मंगलवार को अपराह्न 4 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 2.50 बजे आगमन व 3 बजे रवाना होकर 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन 04821 भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार वीकली 1 अगस्त से 26 सितंबर तक (9 ट्रिप) करेगी। यह भगत की कोठी से गुरुवार को 8.30 बजे रवाना हो शुक्रवार को 3.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन 04822 हरिद्वार-भगत की कोठी वीकली स्पेशल 2 अगस्त से 27 सितंबर तक (9 ट्रिप) चलेगी। हरिद्वार से शुक्रवार 5 बजे रवाना हो 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story