वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को लेकर रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन
बीकानेर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन बीकानेर से वाया भगत की कोठी-जवाई बांध रेलवे स्टेशन से होते हुए रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल पर यात्रियों को लेकर सोमवार को रवाना हुई। इस दाैरान बीकानेर स्टेशन पर जय श्रीराम के जयकारे तीर्थ यात्रियाें ने लगाए।
इसे संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सवाई सिंह, श्याम पंचारिया, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी मौजूद रहे। इसमें बीकानेर और चूरू जिले के 230 यात्रियों को भेजा गया है। ट्रेन में आईआरसीटीसी ट्रेन मैनेजर किरण लांबा, बीकानेर से ट्रेन प्रभारी महावीर सिंह चौहान, सहायक ट्रेन प्रभारी, मेडिकल टीम और प्रत्येक कोच में दो अनुरक्षकों को लगाया गया है।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्थाएं अन्य कार्य के लिए श्वेता चौधरी, सुनीता मेहरा, महेश कुमार शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन, अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा आदि द्वारा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।