झुंझुनू में चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी

झुंझुनू में चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी
WhatsApp Channel Join Now
झुंझुनू में चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी


झुंझुनू, 14 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर झुंझुनू जिले में पुलिस बल के 5200 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षी वर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर विधानसभा में 4 चार सुपरवाइजर अधिकारी जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा तीन डीवाईएसपी, इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके अलावा 1956 पुलिस कार्मिक, तीन कंपनी आरएससी, 9 कंपनी सीएपीएफ, 1015 होमगार्ड तैनात होंगे।

हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 क्यूआरटी होगी, प्रत्येक क्यूआरटी में सीएपीएफ का जाप्ता होगा। संवेदनशील बूथों सहित 333 स्थानों पर हथियार बंद जाप्ता रहेगा। वही 169 पुलिस मोबाइल पार्टी व 6 अंतरराज्यीय नाकों पर जाप्ता तैनात किए है। बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी रहेगी। हर कच्चे पक्के रिश्ते पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि मतदान के दौरान कही कोई भी गड़बड़ी की आशंका हो तो पुलिस कंट्रोल रूम, वोट हेल्पलाइन 1950 व सी-वीजिल एप के जरिए शिकायत कर सकते हैं। सी-वीजिल ऐप के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीट कॉन्स्टेबल द्वारा सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों से समन्वय कर 1750 व्यक्तियों से सी-विजिल ऐप डाउनलोड करवाए जा चुके हैं। बीट स्तर पर और डाउनलोड करवाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story