आइडियाथॉन 1.0 में मिले विशेष स्टार्टअप आइडिया

आइडियाथॉन 1.0 में मिले विशेष स्टार्टअप आइडिया
WhatsApp Channel Join Now
आइडियाथॉन 1.0 में मिले विशेष स्टार्टअप आइडिया


जोधपुर, 29 मार्च (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में इनोवेशन एंड स्टार्टअप सेल द्वारा आइडियाथॉन 1.0 का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, नेचुरोपैथी के विभिन्न प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किए। दो स्टेज़ में आयोजित इस कार्यक्रम में बिजनेस आइडिया के विश्लेषण के आधार पर 13 प्रतिभागियों को दूसरे स्टेज़ में प्रमोट किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गोविन्द सहाय शुक्ल ने बताया कि हर्बल चॉकलेट, हेयर रिमूवल तैल, अदरक हल्दी पाक, पोर्टेबल एक्स रे व्यूअर, एनर्जी ड्रिंक, ऑनलाइन कंसल्टेशन, मिल्लेट्स प्रोडक्ट्स, वेस्ट क्लॉथ से बने कैरी बैग, स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे विविध स्टार्टअप आइडिया देखने को मिले। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद एवं योग के क्षेत्र में नवीन स्टार्टअप की अपार संभावनाए है क्योकि आज के दौर में लोग प्राकृतिक और स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ रहे हैं।

सदस्य सचिव डॉ. हरीश सिंघल ने बताया कि सबसे अच्छे प्रस्तुतिकरण करने वाले छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार, दूसरे स्थान को तीन हजार एवं तृतीय स्थान को दो हजार की पुरस्कार राशि सीआइएमपी पटना द्वारा दी जाएगी। मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुष के विद्यार्थियों को उद्यम के क्षेत्र में अधिकाधिक बढ़ावा देना है।

विशेषज्ञ ज्यूरी सदस्यों ने स्टार्टअप इकोसिस्टम की संरचना और इसकी कार्यात्मकता, बाजार अनुसंधान, व्यापार मॉडल का चयन, संभावित निवेशकों की खोज, निवेश और प्रतिनिधित्व, स्टार्टअप के लिए संचालन, वित्तीय योजना, टीम बिल्डिंग, विपणन, और बढ़ते प्रौद्योगिकी के उपाय, स्टार्टअप के लिए सामग्री, वित्तीय प्रबंधन और रोजगार नियोजन, उद्यमिता में सफलता के मानक और अवसर आदि विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन स्टार्टअप एंड इनोवेशन सेल की सदस्य डॉ. यशस्वी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story