जोधपुर में बाइस जनवरी को होंगे विशेष धार्मिक कार्यक्रम
जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सूर्यनगरी में माहौल राममय हो गया है। शहरवासियों को निमंत्रण देने का दौर जारी है। मंदिरों में साफ-सफाई का क्रम जारी है। वहीं राम मंदिर प्रतिष्ठा से पहले ही विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। बाइस जनवरी को भी सुन्दरकाण्ड, रामचरितमानस व हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे।
ओल्ड कैंपस के सामने स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में 22 जनवरी को राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में विशेष रोशनी व फूलमंडली से आकर्षक सजावट की जाएगी तथा देव-प्रतिमाओं का मनोरम श्रंगार किया जाएगा। वहीं वैभव विहार विकास समिति के तत्वावधान मे वैभव विहार कॉलोनी स्थित मन्दिर प्रांगण में 22 जनवरी को दोपहर तीन बजे मंजू डागा एंड पार्टी द्वारा सुन्दरकांड पाठ का आयोजन होगा। उसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। साथ ही मन्दिर परिसर में दीपोत्सव व आकर्षक रोशनी की जाएगी। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से भजन-कीर्तन व दीपोत्सव का आयोजन होगा।
मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयान धामू ने बताया कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, मंदिर कमेटी, मातृशक्ति व रामभक्तों की मेजबानी में दोपहर दो बजे से भजन-कीर्तन व संध्याआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में आकर्षक रोशनी व राम नाम की पताकाओं से सजावट की जाएगी व दीपोत्सव का आयोजन होगा।
सरदारपुरा ई रोड स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में आगोत्तर सुधार मंडली की ओर से 22 जनवरी को शाम 4 से रात 8 बजे तक राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें रामभक्त 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ व भजन- कीर्तन करेंगे। वैशाली एवेन्यू में 22 जनवरी को सुबह आठ बजे आतिशबाजी एवं ढोल थाली के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी भगवा कलर की पोशाकें पहने होंगे।
कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर वापस मंदिर प्रांगण में ही खत्म होगी। अध्यक्ष हंसराज भट्ट, उपाध्यक्ष प्रदीप वरदानी, सचिव राकेश चांडक ने बताया कि उसके पश्चात श्री राम मंदिर, राधा कृष्णा मंदिर में श्री राम की मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उसके पश्चात आरती एवं राम धुन से निर्मित सभी तरह के भजन एवं गीत गाए जाएंगे। दोपहर में सुंदरकांड का पाठ आयोजन होगा। उसके बाद दीप प्रज्वलन कर भजन एवं कीर्तन कार्यक्रम चालू होंगे जो शाम को सात बजे तक चलेंगे। शाम को रामजी की आरती के पश्चात आतिशबाजी की जाएगी।
मंदिरों में चलाया स्वच्छता अभियान
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर के मंदिरों में साफ सफाई के लिए स्वच्छता अभियान भी जारी है। गुरुवार को भी कई मंदिरों में साफ सफाई की गई। शहर विधायक अतुल भंसाली ने अपने समर्थकों के साथ भीतरी शहर में गंगश्यामजी मंदिर में सफाई की। साथ ही सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। वहीं सरदारपुरा में सिंधी समाज के सबसे प्रचीन पूज्य झूलेलाल मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी के साथ मंदिर के पुजारी तेजू मनवानी, जसोदा इसरानी, कशिश, इशिता व गुंजन ने मिलकर साफ सफाई की। इसी तरह डोली में सर्वेवर महादेव मंदिर में डोली के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सफाई की गई। जिला मंत्री मंजू गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरताराम देवासी, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष करनाराम सोलंकी, भाजपा नेता बबलू पटेल, कमल महेश्वरी, पुखराज राठी, मानाराम सुथार, ओमप्रकाश सुथार, सुमित्रा राठी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
निमंत्रण के लिए निकाली अक्षत कलश यात्रा
विवेकानंद नगर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में घुमंतू जाति कालबेलिया समाज द्वारा आज पीले चावल से निमंत्रण देने के लिए अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जो कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 कालबेलिया बस्ती शिव शंकर महादेव मंदिर, महाराणा प्रताप शाखा स्थल, कालबेलिया बस्ती, भोमियाजी जयवीर मामाजी मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। इसमें शंभू सिंह, रामचंद्र, लूणाराम सेन, पप्पू नाथ कालबेलिया आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कालूनाथ एंड पार्टी ने अपनी कला एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।