प्रदेश के बजट में धौलपुर के विकास के लिए विशेष प्रावधान : बेढम
धौलपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिहं बेढ़म ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण आज की माहती आवश्यकता है। इसी के चलते केंद्र एवं राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान शुरू किया है।
धौलपुर प्रवास पर आए बेढम ने बृहस्पतिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान पूरे देश में शुरू किया है। जिसके चलते अपनी मां के नाम पर लोग बड़े पैमाने पर पौधे रोपकर अभियान में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हरियालो राजस्थान अभियान का आगाज मरुधरा में किया है। इस अभियान के जरिए राजस्थान में 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे मरुधरा हरी-भरी हो सकेगी। बेढम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बजट में धौलपुर के हितों का पूरी तरह से ध्यान रखा है। धौलपुर में शिक्षा, सड़क, पेयजल तथा अन्य जन उपयोगी मदों में बजट का प्रावधान किया गया है। आज अधिकारियों की बैठक लेकर बजट संबंधी प्रावधानों की पालना की प्रगति को रिव्यू किया गया है।
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिससे बजट के प्रावधानों को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने बताया कि पेयजल एवं बिजली आपूर्ति से संबंधित कुछ मामले सामने आए हैं। इस संबंध में अधिकारियों को खड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिससे इनमें जल्दी ही सुधार हो सकेगा। उन्होंने बताया कि धौलपुर में भी तो 24 घंटे में बहुत बरसात हुई है। जिसके चलते कुछ इलाकों में जल भराव के बारे में शिकायत मिली है। मौके पर नगर परिषद और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया है जल्दी ही हालत में सुधार हो सकेगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर,भाजपा नेता डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा,नीरजा शर्मा,पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा तथा सुखराम कोली समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।