अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विकसित होंगी विशेष सुविधाएं

WhatsApp Channel Join Now
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विकसित होंगी विशेष सुविधाएं


जाेधपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। महिला यात्रियों एवं छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर महिला चेंज रूम तथा बेबी फीडिंग रूम की सुविधा विकसित की जा रही है। इस पहल से स्टेशन पर महिलाओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध होगा।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लगभग 474 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित हो रहे जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर ये सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। योजना के अनुसार प्रथम तल पर लेडीज/चेंजिंग रूम तथा भूतल पर बेबी फीडिंग रूम का निर्माण किया जाएगा। इन कक्षों में महिलाओं की गोपनीयता,सुरक्षा एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बेबी फीडिंग रूम में माताओं को बच्चों को दूध पिलाने एवं उनकी देखभाल के लिए उपयुक्त एवं सुविधाजनक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाओं के उन्नयन के तहत संबंधित निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इन सुविधाओं को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा तथा इनके नियमित रख-रखाव, साफ-सफाई एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।इन सुविधाओं के प्रारंभ होने से जोधपुर रेलवे स्टेशन को महिला एवं परिवार अनुकूल स्टेशन के रूप में और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story