अग्निवीर भर्ती में भाग लेने वाले स्नातक परीक्षार्थियों की होगी विशेष परीक्षा
जैसलमेर, 27 अप्रैल (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के आदेशानुसार विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रम के जो परीक्षार्थी 22 अप्रेल से 3 मई तक अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है, उनको विशेष अवसर प्रदान करते हुए स्नातक पाठ्यक्रम के प्रभावित परीक्षार्थियों की विशेष परीक्षा जोधपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित करवाई जाएगी।
एसबीके स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस मीणा ने बताया कि इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपना अग्निवीर भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र (सत्यापित) तथा विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र की प्रति सहित प्रार्थना पत्र 29 अप्रेल तक कार्यालय समय में विश्वविद्यालय के परीक्षा पोस्ट परिणाम केंद्रीय कार्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में जमा करवाना अनिवार्य होगा।
प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने वाला विद्यार्थी उस दिन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।