एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक में विशेष डॉग शो का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक में विशेष डॉग शो का आयोजन


जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक के पांचवें दिन की एक वॉकेथोन का आयोजन कया गया। इसमे सभी हितधारकों ने भाग लिया। इसके बाद पैसेंजर्स को जागरूक करने के लिए एक विशेष डॉग शो का भी आयोजन किया गया।

वॉकेथोन में एयरपोर्ट ऑपरेटर, एयरलाइंस, सीआईएसएफ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सहित सभी हितधारको ने भाग लिया। वॉकेथोन एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से शुरू होकर जवाहर सर्किल तक निकाली गई और फिर वापस टर्मिनल 2 पर आकर समाप्त हुई। इसके एक विशेष डॉग शो भी आयोजित किया गया। डॉग शो के दौरान यात्रियों ने डॉग्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था के महत्व को और बारीखी से जाना।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story