छोटीकाशी के महालक्ष्मी मंदिरों में धनतेरस से दीपावली तक होगा विशेष उत्सव

WhatsApp Channel Join Now
छोटीकाशी के महालक्ष्मी मंदिरों में धनतेरस से दीपावली तक होगा विशेष उत्सव


जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। छोटीकाशी स्थित महालक्ष्मी मंदिरों में धनतेरस से दीपावली तक विशेष उत्सव मनाया जाएगा। सभी लक्ष्मी मंदिर परिसर रंग बिरंगी रोशनी से जगमग होंगे। फूलों से श्रंगार किया जाएगा। कुमकुम अर्चना की जाएगी। साथ ही कमल पुष्प से अर्चना की जाएगी। राज-राजेश्वरी स्वरूप में लक्ष्मीजी का श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर में वंदनवार-तोरण लगाए जाएंगे। हर दिन विशेष रंगोली बनाई जाएगी। सूरजपोल, सांगानेरी गेट सब्जी मंडी, पुरानी बस्ती अन्य मंदिरों में उत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। धनतेरस से मंदिरों में विशेष उत्सव मनाए जाएंगे।

सांगानेरी गेट के समीप अग्रवाल कॉलेज के सामने स्थित महालक्ष्मी मंदिर में लक्ष्मी जी गज लक्ष्मी के रूप में विराजित है। मां लक्ष्मी यहां दो हाथियों पर सवार है। मंदिर करीब 156 साल पुराना है। जयपुर के महाराजा सवाई रामसिंह द्वितीय के शासनकाल में सन 1865 में महालक्ष्मी का मंदिर आगरा रोड पर बनाया गया था। इसकी स्थापना सन 1865 में पंचद्रविड़ श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा की गई थी। श्रीमाली ब्राह्मणों की कुलदेवी होने से इस प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में सेवा पूजा भी इसी समाज के ब्राह्मण करते हैं। दीपावली पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मान्यता है कि मनोकामना पूरी होती है। अविवाहित लड़कियों के मां लक्ष्मी के पूजन से शादी भी जल्दी होती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story