विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा का  रखा जाएगा विशेष ध्यान - वंदिता राणा

WhatsApp Channel Join Now
विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा का  रखा जाएगा विशेष ध्यान - वंदिता राणा


अजमेर, 29 सितंबर(हि.स.)। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने रविवार की शाम को पुष्कर पहुंचकर इजराइलियों के धर्म स्थल बेखबाद का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि बेखबाद की सुरक्षा व्यवस्था काफी सही है और विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान विदेशी पर्यटकों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वह काफी सुरक्षित हैं और काफी अच्छा लग रहा है। उन्हें किसी प्रकार का कोई डर और खतरा नहीं है। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी सीआई राकेश यादव सीआईडी विभाग से शक्ति सिंह राठौड़ मौजूद थे।इससे पहले पुष्कर थाने का निरीक्षण किया पुष्कर थाने पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गॉर्ड आफ ऑनर दिया । इसके बाद उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा, सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी और सीआई राकेश यादव के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। बताया कि रविवार को पूरी टीम के साथ पुष्कर थाने का निरीक्षण कर लोकल समस्या का समाधान कैसे किया जाए उसके बारे में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पुष्कर देवनगरी है, यहां पर काफी पर्यटक आते हैं उनकी सुरक्षा कैसे की जाए उसके बारे में भी चर्चा की गई है। इसके अलावा उन्होंने बताएं कि जो नशे की समस्या बार-बार उभरकर कर आती है उस समस्या के लिए रणनीति बना कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story