श्री कृष्ण बलराम मंदिर में महारास पूर्णिमा पर विशेष आरतियां- विशेष श्रृंगार
जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जगतपुरा स्थित हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कार्तिक मास महोत्सव महादीप दान के साथ संपन्न हो गया। एक माह रोज़ाना हज़ारों श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण बलराम मंदिर पहुंचकर दीपदान कियाद्य सोमवार को कार्तिक मास के समापन अवसर पर मंदिर में विशेष दीपदान एवं आरतियां हुई।
कार्तिक मास की महारास पूर्णिमा पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर मै विशेष सजावट की गई। सांय तक मंदिर में मेले सा माहौल हो गया। शाम को बड़ी संख्या में मंदिर पहुँच कर श्रद्धालुओं ने विशेष दर्शन किये। श्री कृष्ण बलराम मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि कार्तिक मास का भगवान श्री कृष्ण के श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए विशेष महत्व है। स्कन्द पुराण एवं अन्य शास्त्रों में कार्तिक मास को अति उत्तम एवं पावन मास बताया गया है जिसमे जल्दी सुबह उठकर स्नान करना एवं मंगला आरती कर भगवद्यन के दर्शन करने का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया की कार्तिक मास में अन्य महीनो की तुलना में धार्मिक स्नान, हरि नाम संकीर्तन एवं हरे कृष्ण महामंत्र के विशेष जाप का हज़ारों गुना पुण्य ज़्यादा मिलता है इसलिए कृष्ण बलराम मंदिर में भी ज़्यादा संख्या में श्रद्धालु पूरे महीने आरतियों में भाग लेने भगवान के विग्रहों के दर्शन करने उत्साह से मंदिर पहुंचे।
कार्तिक मास के समापन पर महारास पूर्णिमा का भी विशेष महत्व है। महारास पूर्णिमा पर भगवान श्री कृष्ण ने वृंदावन में महारास की लीला की थी। कार्तिक मास के समापन के दिन सुबह से ही भक्तों का तांता लगा जो शाम होने तक मेले के रूप में परिवर्तित हो गया। मंदिर में महा संकीर्तन एवं महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण मंदिर परिसर को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया। शाम को दीपदान महोत्सव में करीब चार हज़ार लोगो ने उत्साह से दीप दान कर पुण्य लाभ कमाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।