विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने मनु भाकर को दी बधाई
जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई दी है। देवनानी ने कहा कि भाकर के कांस्य पदक जीतने से देश का गौरव बढ़ा है। पूरे देश के लिए यह खुशी की बात है। भाकर निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है। उनका यह कदम खिलाड़ियो और महिलाओं को प्रेरित करने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।