दक्षिण-पश्चिमी कमान इन्वेस्टीचर सेरेमनी 24 फरवरी को

दक्षिण-पश्चिमी कमान इन्वेस्टीचर सेरेमनी 24 फरवरी को
WhatsApp Channel Join Now
दक्षिण-पश्चिमी कमान इन्वेस्टीचर सेरेमनी 24 फरवरी को


जयपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन में हमारे सैनिकों के वीरतापूर्ण और विशिष्ट कार्यों को स्वीकार करने के लिए 24 फरवरी को डॉट ऑन टारगेट ऑडिटोरियम हिसार मिलिट्री स्टेशन में दक्षिण पश्चिमी कमान का इन्वेस्टीचर सेरेमनी आयोजित किया जाएगा।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, अति विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण-पश्चिमी कमान व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को वीरता और विशिष्ट पुरस्कार प्रदान करेंगे। साथ ही जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ यूनिटों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए यूनिट प्रशंसा से सम्मानित करेंगे। इस समारोह की प्रस्तावना के रूप में 23 और 24 फरवरी को हिसार मिलिट्री स्टेशन में उपस्थित लोगों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन्वेस्टीचर सेरेमनी उन कर्मियों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है जो व्यक्तिगत वीरता और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण के कारण अपनी अलग पहचान बनाते हैं। 16 अधिकारियों और एक सैनिक को राष्ट्र के प्रति उनकी असाधारण सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा रहा है। एक वीरता पुरस्कार (मरणोपरांत) मेजर विकास भांभू के परिजनों को प्रदान किया जाएगा। 17 यूनिटों को जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान यूनिट प्रशंसा भी मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story