इंडियाज गॉट टेलेंट : जोधपुर की धरती से देश के मंच तक भरत राज और साउंड ऑफ शॉल्स ने रचा इतिहास

WhatsApp Channel Join Now
इंडियाज गॉट टेलेंट : जोधपुर की धरती से देश के मंच तक भरत राज और साउंड ऑफ शॉल्स ने रचा इतिहास


जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर की शाही धरती से निकले फ्लूटिस्ट भरत राज और उनकी टीम साउंड ऑफ शॉल्स ने देश के प्रतिष्ठित मंच इंडियाज गोट टेलेंट में फस्र्ट रनर अप बनकर नया इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि केवल जोधपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व और सम्मान का विषय है।

इंडियाज गॉट टेलेंट जैसी अत्यंत कठिन और उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में हज़ारों प्रतिभागियों के बीच अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता। कई चुनौतीपूर्ण राउंड्स के बाद केवल तीन टीमें फाइनल तक पहुंचीं, और उन्हीं में से एक बनकर साउंड ऑफ शॉल्स ने फस्र्ट रनर अप का स्थान हासिल किया।

यह सफलता कई वर्षों की साधना, निरंतर रियाज़ और अटूट समर्पण का परिणाम है। भरत राज और उनकी टीम ने भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोक परंपराओं और आधुनिक फ्यूजऩ को ऐसी गरिमा के साथ प्रस्तुत किया कि हर प्रस्तुति श्रोताओं के हृदय को स्पर्श कर गई।

जोधपुर की शाही परंपरा से निकली यह संगीत यात्रा आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक गूंज रही है। यह केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर स्थापित करने की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। भरत राज और साउंड ऑफ शॉल्स ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब कला, मेहनत और विरासत एक साथ चलें, तो जोधपुर से उठी स्वर-लहरियां पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना लेती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story