पूरा महीना रहेगी शहनाई की गूंज : 29 दिन की फरवरी में 20 दिन शादी-ब्याह के मुहूर्त

पूरा महीना रहेगी शहनाई की गूंज : 29 दिन की फरवरी में 20 दिन शादी-ब्याह के मुहूर्त
WhatsApp Channel Join Now
पूरा महीना रहेगी शहनाई की गूंज : 29 दिन की फरवरी में 20 दिन शादी-ब्याह के मुहूर्त


जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। साल 2024 शुरू होने के बाद फरवरी महीने में शादी-विवाह के 20 दिन शुभ मुहूर्त है। इस बार लीप ईयर होने के कारण फरवरी 29 दिन की होगी। केवल नौ दिन छोड़कर हर दिन बैंड-बाजा बारात की धूम रहेगी। एक तरह से पूरे महीने विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त हैं।

इस साल सर्वाधिक मुहूर्त वाला महीना फरवरी है। मई-जून और अगस्त-सितम्बर जैसे महीनों में तो विवाह मुहूर्त है ही नहीं। पूरे साल में शादी के लिए कुल 77 दिन शुभ मुहूर्त है। विवाह मुहूर्त अधिक होने के कारण शादी वाले घरों में तैयारियां शुरू हो गई है। बैंड वालों की एडवांस बुकिंग है। हालात ये है कि बैंड भी समय निर्धारित कर रहे हैं। एक ही दिन में कई जगह की बुकिंग है तो उसके अनुसार टाइम मैनेज किया जा रहा है। महीने का शुभारंभ एक फरवरी से बैंड-बाजा-बारात से होगा। इसके बाद लगातार आठ दिन शहनाई की गूंज सुनाई देगी। पूरे महीने में बीस दिन विवाह के मुहूर्त है। महीने के आखिरी दिन भी 29 फरवरी को भी शहनाई बजेगी। इस साल फरवरी में 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 और 29, मार्च में 1 से 7 और 11, 12, अप्रैल में 18 से 22, जुलाई में 3 और 9 से 15, नवम्बर में 16 से 18 व 22 से 26 तक और दिसंबर में 2 से 5, 9 से 13 और 14, 15 को शादी ब्याह के मुहूर्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story