राजस्थान में तेज सर्दी से थोड़ी राहत, कल से कुछ जिलों में बारिश की संभावना
जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में अगले कुछ दिन मौसम बदलने वाला है। पांच दिनों तक एक के बाद एक सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बलवती हो रही है। मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में हल्के बादल छाए हुए हैं। इस कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है और तेज ठंड से राहत मिली है।
मौसम विशेषज्ञों ने कल से राज्य के उत्तरी हिस्से में बादल छाने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। वहीं, मंगलवार सुबह जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर समेत पूर्वी हिस्सों मौसम साफ रहा। जयपुर में धूप निकली। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में 31 जनवरी से दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पहला विक्षोभ 31 जनवरी से एक फरवरी के दौरान सक्रिय होगा। इससे उत्तर और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के छह जिलों में बारिश के आसार हैं। जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3-4 फरवरी को सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के अजमेर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.5, वनस्थली में 11, अलवर में 7.4, जयपुर में 12.4, पिलानी में 8.6, सीकर में 9.2, कोटा में 13.1, बूंदी में 9, चित्तौड़गढ़ में 9, डबोक में 10.4, बाड़मेर में 12.4, पाली में 9.8, जैसलमेर में 14.8, जोधपुर में 12.5, फलोदी में 12.4, बीकानेर में 11.6, चूरू में 9.4, श्रीगंगानगर में 8.3, धौलपुर में 8.9, नागौर में 8, टोंक में 7.8, बारां में 10.8, डूंगरपुर में 12.7, हनुमानगढ़ में 10.6, जालौर 10.7, सिरोही में 7.4, सवाई माधोपुर में 7.5, फतेहपुर में 8.8, करौली में 9.3, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
माउंट आबू में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा। यहां आज न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह हल्के बादल रहे और पश्चिमी हवाओं का असर रहा। इससे पहले कल भी जयपुर, अलवर, सीकर, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में बादल छाए, जिससे दिन का तापमान कम रहा। कोहरे, बादलों के कारण श्रीगंगानगर में कल दिन का तापमान छह डिग्री गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।