खासा कोठी पर सीवर जाम खोलने के लिए हेरिटेज निगम ने अपनाई मशीन पॉकलेन

WhatsApp Channel Join Now
खासा कोठी पर सीवर जाम खोलने के लिए हेरिटेज निगम ने अपनाई मशीन पॉकलेन


जयपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। खासा कोठी पुलिया के नीचे पिछले तीन दिन से बह रहे सीवर के पानी की समस्या का हेरिटेज निगम ने दुरुस्त कर दिया है। इसके लिए हेरिटेज निगम के अधिकारी और इंजीनियर की टीम ने अथक प्रयास कर जाम पड़े मेन सीवर हॉल से 30 मीटर दूर नया चेंबर बनाकर सीवर हॉल में जमा कचरा और मलबा को निकाल दिया। इस संबंध में हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन एक्सईएन आशीष गर्ग ने बताया कि खासा कोठी पर बनी हुई सीवर लाइन बहुत पुरानी है, ये खासा कोठी से एम आई रोड होते हुए सरदार पटेल मार्ग पर जा रही है। वहीं काफी पुरानी लाइन होने के कारण इसकी चौड़ाई एक नहर के समान है। सीवर जाम की समस्या होने पर हेरिटेज निगम पिछले तीन दिन से इसके जाम में फंसे कचरे या मलबे को निकालने में जुटा हुआ था, लेकिन जाम होने का मेन प्वाइंट नहीं मिल रहा है। ऐसे में हेरिटेज निगम की पॉकलेन मशीन के जरिए मेन हॉल से करीब 30 मीटर दूर एक 20 फीट का खड्डा खोद नया चेंबर बनाया गया। जिससे सीवर जाम की समस्या का मेन हॉल का पता लगा सका। रविवार को हेरिटेज निगम के इंजीनियरों ने मशीनों से सीवर जाम को ठीक करा दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story