सेना के कैंट में पानी की मोटर से करंट लगने से जवान की मौत
जैसलमेर, 9 मई (हि.स.)। जैसलमेर स्थित भारतीय सेना के कैंट में करंट से सेना के एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पानी की मोटर से आए करंट से लांस हवलदार जगरूप सिंह (28) की मौत हुई है। हादसे के बाद अन्य जवान जगरूप सिंह को लेकर आर्मी हॉस्पिटल लाए। जहां आर्मी डॉक्टरों द्वारा प्रयास किए जाने के बाद भी लांस हवलदार की जान नहीं बचाई जा सकी। इसके बाद सेना मृतक के शव को जवाहिर हॉस्पिटल लेकर आई, जहां शव का पोस्टमॉर्टम कर शव सेना को सौंप दिया गया। इसके बाद लांस हवलदार जगरूप सिंह के शव को लेकर सेना उनके गांव तरन तारन, पंजाब गई है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जगरूप सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी तरन तारन, पंजाब भारतीय सेना में लांस हवलदार के पद पर कार्यरत थे। जोधपुर रोड स्थित सेना के कैंट में ही जगरूप सिंह निवास करते थे। सेना से मिली जानकारी के अनुसार लांस हवलदार जगरूप सिंह कैंट में स्थित पार्क में पानी की मोटर के पास थे। उस दौरान उन्हे मोटर से करंट लग गया। जगरूप सिंह के चिल्लाने पर पास खड़े साथी जवान उनके पास पहुंचे और करंट से उन्हें दूर हटाया। इसके बाद उन्हें तुरंत लेकर सेना के हॉस्पिटल गए। जहां उनकी मौत हो गई। शव को लेकर सेना जवाहिर हॉस्पिटल आई, जहां पोस्टमॉर्टम कर शव सेना को सौंपा गया। सवाई सिंह ने बताया कि जवान के शव को पंजाब भिजवाया गया है, जहां उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।