जेईएन पेपर लीक मामले में एसओजी की भरतपुर में कार्रवाई, कागजात जब्त

जेईएन पेपर लीक मामले में एसओजी की भरतपुर में कार्रवाई, कागजात जब्त
WhatsApp Channel Join Now
जेईएन पेपर लीक मामले में एसओजी की भरतपुर में कार्रवाई, कागजात जब्त


भरतपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। 2020 में हुए जेईएन परीक्षा लीक प्रकरण में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गुरुवार को जिले के उच्चैन तहसील के गांव मिलकपुर में कार्रवाई करते हुए कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।

दरअसल, इस मामले में संदिग्ध हर्षवर्धन की उच्चैन तहसील के गांव मिलकपुर में ससुराल है। कागजों को जब्त करने के बाद एसओजी की टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई। डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि नकल प्रकरण में पकड़े गए आरोपितों के आवास और ठिकानों पर एक साथ रेड का प्लान था। जिसके बाद एक टीम आरोपित की ससुराल आई। इसके लिए पहले कोर्ट से पहले सर्च वारंट लिया गया। उसके बाद आरोपित के साले मनोज कुमार मीणा को बुलाया गया। जिसके बाद घर की तलाशी ली गई। कुछ आपत्ति जनक दस्तावेज हैं। उनकी जांच की जाएगी जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जेईएन पेपर लीक में मामले में 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पेपर लीक के मास्टर माइंड हर्षवर्धन कुमार मीणा के ठिकानों और आवासों पर छापेमारी की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story