सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 प्रतिशत सालाना वृद्धि कांग्रेस की देन- नेता प्रतिपक्ष जूली

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 प्रतिशत सालाना वृद्धि कांग्रेस की देन- नेता प्रतिपक्ष जूली
WhatsApp Channel Join Now
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 प्रतिशत सालाना वृद्धि कांग्रेस की देन- नेता प्रतिपक्ष जूली


अलवर, 29 जून (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के वक्तव्य पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 प्रतिशत सालाना वृद्धि कांग्रेस पार्टी की देन है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेंशन योजना को कानून बनाकर हर साल 15 प्रतिशत बढ़ोतरी का नियम बनाकर प्रदेश की जनता के भविष्य को सुरक्षित किया था। उन्होंने कहा कि झुंझुनू में उपचुनाव होना है, ऐसे में पेंशन बढ़ोतरी का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता सब जानती है कि राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की 15 प्रतिशत बढ़ोतरी पेंशन देन है।

उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में कांग्रेस पार्टी पर तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने गिरेबान में झांककर देखें कि पिछले 10 सालों में ही इन्होंने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का बंटाधार कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में सहायता राशि पर कट लगाने की प्रदेश के सीएम बात कर रहे हैं, उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि यह सीधी डीबीटी के माध्यम से जनता के खाते में ट्रांसफर होती है। यह केवल और केवल कांग्रेस का देश में बढ़ता जनाधार और उनके मानसिक दिवालियेपन का संकेत है। पर्ची वाली सरकार के मुख्यमंत्री और उनके नेता जनता के बीच वादे कर रहे हैं, पहले अपने पिछले 10 सालों में किए गए वादों को तो जनता के बीच लेकर जाएं ताकि आपको भी पता लगे कि आपने जो वादे किए थे वह अभी पूरे नहीं हुए हैं। जूली ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का देश को डिजिटल बनाने का सपना और सरकार का पैसा सीधा जनता तक कैसे पहुंचे वह साकार हुआ है जिसका भी श्रेय लेने का बीजेपी की सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाएं आज भी प्रासंगिक हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story