माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन बर्फ जमी, 13-14 फरवरी को फिर बदल सकता है मौसम
जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा से राजस्थान में सर्दी के तेवर तेज है। माउंट आबू में तीसरे दिन रविवार को भी बर्फ जमी, यहां तापमान माइनस में रहा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में सुबह-सुबह कोहरा रहा। मौसम विभाग का नया अपडेट है कि राजस्थान के कई जिलों में 13-14 फरवरी को मौसम बदलेगा। 13 फरवरी और 14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से आंशिक बादल छाएंगे। इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई जिलों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 2 दिन आसमान साफ रहेगा और इसी तरह तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। 13 फरवरी से एक हल्के प्रभाव वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ हिस्से में बादल छा सकते है, लेकिन उनसे बारिश होने की संभावना बहुत कम है। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जयपुर में सुबह हल्की सर्द हवा चली और गलन रही। कल जयपुर में दिनभर तेज धूप रही, लेकिन हल्की सर्द हवाओं के कारण तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस मापा गया। यहां लगातार तीसरे दिन तापमान माइनस में रहा। मैदानों में बर्फ जम गई। माउंट आबू में कुछ दिनों से लगातार उत्तरी हवा का असर ज्यादा है। उधर फतेहपुर, चूरू में भी आज सर्दी तेज रही। यहां तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में आज सुबह कोहरा रहा। सुबह करीब नौ बजे तक हल्का कोहरा रहने और सर्द हवाएं चलने से यहां सर्दी ज्यादा रही। श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया। अजमेर, कोटा, उदयपुर में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। अजमेर में न्यूनतम तापमान 9.3, उदयपुर में 8.2 और कोटा में तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में पारा एक डिग्री लुढ़ककर 2.5 डिग्री और सीकर में 1.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी की शाम से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पर एक्टिव होगा। इसके असर से 13-14 फरवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छा सकते है। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होगा, इसलिए इससे बारिश होने की संभावना बहुत कम है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।