माउंट आबू में फिर बर्फ जमा देने वाली सर्दी, सीकर-झुंझुनूं, चूरू समेत कई जिलों में छाया कोहरा

माउंट आबू में फिर बर्फ जमा देने वाली सर्दी, सीकर-झुंझुनूं, चूरू समेत कई जिलों में छाया कोहरा
WhatsApp Channel Join Now
माउंट आबू में फिर बर्फ जमा देने वाली सर्दी, सीकर-झुंझुनूं, चूरू समेत कई जिलों में छाया कोहरा


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत से ही राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी करते हुए घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। तीन-चार दिन बाद आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे। पारे में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। राजस्थान में ठंडी हवा और कोहरे के कारण रात के साथ दिन में भी ठिठुरन हो गई। माउंट आबू में लम्बे समय बाद रविवार को पारा जमाव बिंदु पर आने से यहां की वादियों में फिर से बर्फ जम गई।

राज्य में सुबह उत्तरी जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, चूरू में कोहरा रहा। कोहरे के साथ इन जिलों में सर्द हवा भी रात से चलनी शुरू हो गई, जिससे यहां ठिठुरन बढ़ गई। सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीगंगानगर में सुबह हल्का कोहरा रहा और सर्द हवा चली। यहां दिन में धूप नहीं निकलने से पिछले चार दिन से अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही है। यही स्थिति हनुमानगढ़ जिले की है। यहां भी दिन में भी तेज सर्दी रहने लगी। पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र माउंट आबू में चार दिन बाद फिर से तापमान जमाव बिंदु पर आया है। यहां रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज सर्दी के कारण यहां की वादियों में ओंस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई। माउंट आबू में इस महीने के 31 में से 12 दिन ऐसे रहे है, जब तापमान 0 या उससे नीचे रहा हो।

राजधानी जयपुर में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आने के कारण यहां भी गलनभरी सर्दी रहने लगी। यहां न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। दिन में हल्के बादल-धुंध रही और शाम होते ही यहां सर्द हवा चलनी शुरू हो गई। सुबह भी तेज सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन रही। जयपुर में अगले कुछ दिन मौसम विभाग ने सर्द हवा चलने की चेतावनी जारी की है। सीकर में सुबह घना कोहरा छाया रहा। जो सूरज निकलने के बाद कम हुआ। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तर भारत से सर्द हवा सीधे मैदानी राज्यों में आ रही है।

राज्य में घने कोहरे का दौर तीन-चार दिन जारी रहने की संभावना है। अगले 48 घंटे में राज्य के उत्तरी भागों में अति घना कोहरा (विजिबिलिटी 200 मीटर से कम) भी छाने की संभावना है। अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है। उत्तरी भाग में कहीं-कहीं शीत दिन (कोल्ड डे) की भी संभावना है। मौसम विभाग ने चार जनवरी तक कई जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। एक जनवरी को बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बीकानेर, चूरू और जैसलमेर के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दो जनवरी को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धोलपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर, तीन जनवरी को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर और चार जनवरी को सिर्फ अलवर और भरतपुर में घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story