उन्नीस किलो डोडा पोस्त और नकदी के साथ तस्कर को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा
जैसलमेर, 11 मई (हि.स.)। लाठी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। तस्कर मांगीलाल विश्नोई को 19 किलो डोडा पोस्त, 8 हजार रुपये व बाइक के साथ पकड़ा। लाठी थाना पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर तस्कर मांगीलाल से तस्करी के नेटवर्क के खुलासे को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लाठी थानाधिकारी सुखराम ने बताया कि एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में, जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना लाठी़ द्वारा अवैध मादक पदार्थ 19 किलोग्राम डोडा पोस्त व 8 हजार रुपये नकद बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक बाइक भी बरामद की है जिस पर वो डोडापोस्त लेकर जा रहा था। पकड़े गए मांगीलाल विश्नोई (50) से तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।
थानाप्रभारी सुखराम ने बताया कि लाठी थाना इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर आने जाने वाली की जांच की। इस दौरान एक बाइक पर मांगीलाल आता नजर आया। नाकाबंदी पर उसको रोककर बाइक की तलाशी ली गई। इस दौरान बाइक पर एक बोरे में 19 किलो डोडा बोरे में भरा पाया गया। साथ ही उसकी जेब में 8 हजार रुपये भी मिले। पुलिस उसको पकड़कर थाने लाई और एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।