स्माईल ट्रेन ने कटे तालू और होंठ वाले चालीस बच्चों को ठीक कर किया सम्मानित
जयपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। न्यूयॉर्क की संस्था स्माईल ट्रेन ने कटे तालू और होंठ वाले चालीस बच्चों के संस्था की ओर से सफल निशुल्क इलाज करवाने के बाद पूर्णतया ठीक होने पर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था की अमेरिकन ब्रांड एम्बेसडर तान्या नायक ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार दिए एवं उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया।
तान्या ने बताया कि संस्था की ओर से इन सभी बच्चों का निशुल्क इलाज एपेक्स हाॅस्पिटल में करवाया गया एवं यहां के चिकित्सकों के सहयोग से बच्चे आज पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कटे तालू एवं होंठ वाले बच्चे के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें नहीं घबराने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डाॅ. एसबी झॅवर ने बताया कि संस्था के सहयोग से पिछले 20 साल में ऐसे 10 हजार से अधिक ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जो अपने आप में एक मिसाल है। इस अवसर पर सम्मानित हुए चिकित्सकों में डाॅ. सचिन झॅवर, डाॅ. भरत शर्मा, डॉ. वरुण खन्ना, डाॅ. संजीव हूजा शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।