केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा में गूंजे 'जय श्रीराम' के नारे, जनता को दिया अयोध्या आने का न्यौता
जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जयपुर में आयोजित राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनता को संबोधित किया। मौर्य ने कहा कि जब यूपी में चुनाव आते हैं तो राज्यवर्धन सिंह यूपी में प्रचार करने आते हैं, आज मैं राजस्थान आया हूं। पार्टी ने मुझे स्टार प्रचारक जरूर बनाया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक तो हमारी मातृशक्ति है, हमारे बड़े बुजुर्ग हैं, हमारे नौजवान हैं।
अपने भाषण के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश को अगर बचाना है तो कांग्रेस को हटाना होगा। इस देश में आतंकवाद है, भ्रष्टाचार है, बदमाशों का संरक्षण हो रहा है, तुष्टिकरण है, तो इन सबकी अम्मा कांग्रेस है। इसे लेकर कोई भ्रम मत रखना। 2014 तक की सरकार में इन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया था। आज नरेंद्र मोदी के आने के बाद भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है। अगर आप राजस्थान को भी भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना चाहते हैं तो 24 तारीख तक आपको परिश्रम करना है और फिर 25 तारीख को हर बूथ पर कमल खिलाना है। फिर दंगाइयों के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई होगी जैसी यूपी में हो रही है।
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे। उस दिन मैं आपको वहां आने के लिए नहीं कहूंगा क्योंकि वहां भीड़ बहुत हो जाएगी। लेकिन 22 जनवरी के बाद आप राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ अयोध्या आइए। मैं आपको निमंत्रण दे रहा हूं। आप भी आइए और जो लोग यहां नहीं हैं और आना चाहते हैं, उन्हें भी लेकर आइए। इसके बाद जनसभा में 'जय श्रीराम' के नारे गूंजने लगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।